उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू रविवार को जैसलमेर पहुंचे
जैसलमेर (राजस्थान)। उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू जैसलमेर की दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को भारतीय वायु सेना के विमान से जैसलमेर एयर स्टेशन पहुंचे। यहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की और गुलदस्ता
देकर उनका स्वागत किया। वायुसेना के एयर स्टेशन पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, राज्यसभा सदस्य राजेन्द्र गहलोत, जैसलमेर विधायक रूपाराम, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह एवं प्रोटोकॉल आफिसर (जीएडी) मोहम्मद तारिक खान भी उप राष्ट्रपति के स्वागत और अगवानी के लिये मौजूद थे।
उप राष्ट्रपति का रविवार को जैसलमेर में तनोट माता के मंदिर, लोंगेवाला संग्रहालय और सम जाने का कार्यक्रम है। नायडू सोमवार को जोधपुर जाने से पहले जैसलमेर में सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जोधपुर में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नायडू 30 सितंबर को वापस लौटेंगे।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट