कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत

पुडुचेरी। पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,26,090 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इस केन्द्रशासित प्रदेश में पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान दो रोगियों की मौत भी हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 1,838 हो गई।

श्रीरामुलु ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 901 है। उनमें 119 रोगी अस्पताल में हैं जबकि शेष 782 रोगी अपने घरों में पृथक- वास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में लगभग 107 कोविड-19 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,23,351 हो गई।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.46 फीसद और संक्रमण से उबरने की दर 97.82 प्रतिशत है। अब तक 17.72 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। उनमें 15.04 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

श्रीरामुलु ने कहा कि अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 9,71,937 खुराकें दी जा चुकी हैं। अबतक 6,81,362 लोगों को पहली जबकि 2,90,575 लोगों की दूसरी खुराक दे दी गईं।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट