अधिकांश भागों में बारिश हुई

मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ और दिनों तक प्रदेश में वर्षा होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के अनेक स्थानों और शहडोल, रीवा एवं चंबल संभागों के कुछ स्थानों पर वर्षा हुई।

उन्होंने कहा कि रविवार सुबह भी प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश हुई और अगले चार-पांच दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है। साहा ने बताया कि प्रदेश में मानसून का समय एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर तक खत्म हो जाता है। लेकिन इस बार 30 सितंबर के बाद भी बारिश होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि बड़वाह में 10 सेंटीमीटर, खंडवा में नौ सेंटीमीटर, माडा एवं रावटी में आठ-आठ सेंटीमीटर, करेली में सात सेंटीमीटर और हर्रई एवं देवास में छह-छह सेंटीमीटर बारिश हुई।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट