दादरी में गुर्जर समाज की महापंचायत आज, पुलिस ने नहीं दी अनुमति
ग्रेटर नोएडा। दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में रविवार को गुर्जर समाज ने महापंचायत करने का ऐलान किया है, लेकिन पुलिस ने महापंचायत के लिए अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि बिना अनुमति पंचायत का आयोजन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में पुलिस और लोगों के बीच टकराव की स्थिति बन सकती है।
दादरी में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण को लेकर पिछले दस दिन से गुर्जर और राजपूत समाज आमने सामने हैं। सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण 22 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस बीच किसी ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट से गुर्जर शब्द हटा दिया था, जिससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। इसी के विरोध में रविवार को महापंचायत बुलाई गई है। इसमें कई राज्यों से गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे। सोशल मीडिया के जरिए महापंचायत में भीड़ जुटाने की अपील की जा रही है। हालांकि, दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में होने वाली पंचायत को
पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। इससे लोगों में और भी गुस्सा बढ़ गया है। गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो विरोध किया जाएगा। ऐसे में पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक झा ने बताया कि दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में पुलिसबल तैनात किया गया है। सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के पास भी पुलिस की तैनाती की गई है। बिना अनुमति पंचायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट