लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला दबोचा
नोएडा। सेक्टर 58 थाना पुलिस ने फर्जी कागजात से लोन कराने वाले एक वांछित को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर लोगों के साथ ठगी की थी।
पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 58 से मुरादनगर निवासी हरिराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी कर्मचारी बताता था। उसने एचडीबी फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 58 में काम करने वाले कुछ साथियों के साथ मिलकर ग्राहकों के फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया था। इस गिरोह के लोग फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहकों का बैंक में खाता खुलवाते थे। फिर उसी खाते पर लोन पास करा देते थे, जो लाभ ग्राहक को मिलना चाहिए
था, उसे आपस में बांट लेते थे। इन लोगो ने अब तक कुल 282 लोन फर्जी तरीके से पास कराए थे। इन्होंने एचडीबी फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड को कुल 13 करोड़ का नुकसान पहुंचाया था। जब बैंक ने ऑडिट कराया, तब यह मामला प्रकाश में आया। आरोपियों ने गाजियाबाद, मोदीनगर के रहने वाले करीब 15 से 20 लोगों का फर्जी दस्तावेजों से लोन स्वीकृत कराया था। इस मामले में अब तक बैंक के एक पूर्व सेल्स ऑफिसर सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट