सड़क दुर्घटना में जख्मी विनोद की भी इलाज के दौरान हुई मौत

सड़क दुर्घटना में जख्मी विनोद की भी इलाज के दौरान हुई मौत

मोतिहारी। संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित उतरी मधुबनी पंचायत के खरवट टोला निवासी विनोद महतो की सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान शनिवार को मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। मृतक 23 वर्षीय विनोद महतो पिता ठग महतो खरवट टोला गांव का बताया जाता हैं। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था हैदराबाद में मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। उसकी मां मुन्ना कुंवर, पत्नी रीना देवी मौत की खबर सुनते ही रो रो कर हाल बुरा है। वार्ड

सदस्य शशि महतो ने बताया कि मृतक को आठ धुर घरारी के अलावा कुछ नही है। ग्रामीणों के सहयोग से उसका इलाज चल रहा था। तीनों भाई सुबोध महतो, सुनील महतो व अनिल महतो के सर से पिता का साया पहले ही उठ चुका था, अब बड़ा भाई भी चला गया। उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा बहुत बड़ी समस्या है। मालूम हो कि विगत शनिवार की देर रात्री कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधव के समीप अज्ञात बाहन के चपेट में आने उसके दो पड़ोसियों की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। जबकि एक विनोद बुरी तरह जख्मी हो गया था।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट