अशोकनगर: बारिश में क्षतिग्रस्त हुईं 24 सड़कें, सुधारने मांगे 5.18 करोड़, सरकार से नहीं मिला एक पैसा
अशोकनगर। जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए दी जाने वाली राहत राशि जहां ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है, वहीं अब जिले में अति बारिश से नष्ट हो चुकी सड़कों और पुल-पुलियों को सुधारने के लिए सरकार द्वारा राशि उपलब्ध न कराये जाने के कारण सभी प्रमुख सड़कें खस्ताहाल हैं। विभाग द्वारा नष्ट हो चुकी सड़कों को सुधारने की अपेक्षा अस्थाई तौर पर व्यवस्थित किया जा
रहा है। बता दें कि जिले में अति बारिश होने से आई बाढ़ के कारण 24 प्रमुख सड़कें और 27 पुल-पुलिया नष्ट हो चुकी हैं।जानकारी के अनुसार लोक-निर्माण विभाग द्वारा उक्त सड़कों और पुल-पुलियों में से 14 कार्यों के स्टीमेट भेजकर बीते अगस्त माह में सरकार से 5.18 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पर सरकार द्वारा अभी तक कोई राशि स्वीकृत नहीं की गई है। वहीं,
सरकार से राशि मिलने की प्रत्याशा में विभाग द्वारा 5.18 करोड़ रुपये टेंडर जारी कर दिए गए हैं। पर विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया अपनाने के बावजूद सरकार द्वारा किसी प्रकार की राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस संबंध में लोक-निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री दिलीप बिगोनिया का कहना है कि शासन से 5.18 करोड़ रुपये की मांग की गई है, राशि स्वीकृत न होने के कारण सड़कों को सुधारने के लिए अस्थाई व्यवस्था की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि बीते दो सालों से जिले में कोई भी नया निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं हुआ है।
ये सड़कें हुईं क्षतिग्रस्त:
जिले में अति बारिश के चलते जो 24 सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं हैं उनमें-सारसखेड़ी (विजयपुरा)नईसराय मार्ग, अशोकनगर-पिपरई मतावली मार्ग, ईसागढ़-कदबाया मार्ग, भादौन-राजपुर-छीपोन मार्ग, सारसखेड़ी-ढाकोनी मार्ग, मुंगावली-बीना-कंजिया मार्ग, प्राणपुर से देहरदा-राजघाट वाया नानकपुर-हिरावल मार्ग, चन्देरी से बूढ़ी चंदेरी मार्ग, रामनगर एप्रोच मार्ग, शाढौरा-कुंदौरा मार्ग, मथनेर-सेमराहाट मार्ग, वाजीदपुर-पनवाड़ी हाट मार्ग, कदवाया-मामोन मार्ग, कचनार से राजपुर वाया करैया बुद्धु मार्ग, बर्री-नरखेड़ा मार्ग, खिरिया से बलक चक्क मार्ग, बंगला चौराहा- करीला मंदिर वाया बामौरी शाला मार्ग, अशोकनगर-विदिशा मार्ग पिकअप वियर जानकी मंदिर(व्हीआईपी) मार्ग, बमुरिया-छैवलाई-तमाशा-पिपरई मार्ग, अशोकनगर-माता मंदिर सरिसी-पिपरई मार्ग, रावसर पहुंच मार्ग, रिजौदा-डोंगर मार्ग, रिजौदा-कुकरेटा मार्ग, विक्रमपुर-सौंतेर-दुधराई मार्ग शामिल हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट