समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम…
बूथवार शिक्षकों की भूमिका – संवाद से समाधान की ओर “कार्यक्रम का आगाज…
लखनऊ 22 सितम्बर। समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम” बूथवार शिक्षकों की भूमिका – संवाद से समाधान की ओर “कार्यक्रम का आगाज आज प्रयागराज झूंसी क्षेत्र में आयोजित किया गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, वित्त विहीन शिक्षकों, अनुदेशकों, प्रेरकों एवं कर्मचारियों ने आज हाथ उठाकर संकल्प लिया कि आगामी 2022 कें चुनाव में शिक्षा, शिक्षक, छात्र विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए घर घर, जन जन तक संपर्क एवं संवाद के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करेंगे। आगामी चुनाव में बूथ स्तर पर जिम्मेदारी सम्हालने और हर बूथ पर सपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोंगो से अपील करेंगे।
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज में शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चैपट कर दिया गया है। शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार, शिक्षा मित्रों की नौकरी छीन कर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करना, सपा सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों के लिए जारी अनुदान को आगे रोक देना, स्कूल कालेजों को ग्रांट इन एड न देना, अनुदेशकों, प्रेरकों का मानदेय भुगतान न करके मजबूर करना, स्कूल कालेजों में शिक्षण व्यवस्था को सुचारु रूप से चलने न देना जैसे तमाम गलत नीतियों के चलते पूरी शिक्षा व्यवस्था चैपट हो चुकी है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए एक लाख छिहत्तर हजार शिक्षा मित्रों को नौकरी देने, वित्तविहीन शिक्षकों को 200 करोड़ मानदेय देने, विषय विशेषज्ञ की बहाली, अनुदेशकों, प्रेरकों को उचित मानदेय देने जैसी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि शिक्षक सभा से जुड़े लोग प्रदेश भर में कार्यक्रम करके लोंगो को जागरूक करेंगे। डॉ मान सिंह यादव ने आगे कहा कि शिक्षक, कर्मचारी, बेरोजगार, किसान, नौजवान सहित सभी वर्गों का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है।
समाजवादी शिक्षक सभा ने प्रदेश भर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में तीन अन्य पदाधिकारियों डॉ एस. पी. सिंह पटेल, डॉ सुरेश यादव, डॉ कमलेश यादव को भी प्रभारी बनाया है जो अलग अलग जनपदों में भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक सिंह राठौर एवं संचालन श्री सुरेश यादव ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, श्याम लाल पाल, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, डॉ सुरेश यादव, उदय राज यादव, दान बहादुर मधुर प्रवक्ता सपा प्रयागराज, अनिल विश्वकर्मा, सुभाष यादव, राजकुमार पटेल, अशोक सिंह राठौर, स्वतंत्र देव, लव कुश पटेल, राजेंद्र मौर्य, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, आशुतोष गुड्डू, शोएब आलम, संदीप चैधरी, वेद मणि यादव, सुरेश यादव, नन्दलाल यादव, अशर्फी लाल, दिवाकर यादव, राम चंद्र, धर्मेन्द्र भारतीय, ज्ञान सिंह पटेल, लालचंद्र यादव, राकेश, हर प्रताप, आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…