परीक्षार्थियों के लिए सामाजिक संगठनों की सकारात्मक पहल

अजमेर में रीट परीक्षार्थियों के लिए सामाजिक संगठनों की सकारात्मक पहल

अजमेर। प्रदेश भर में 26 सितंबर को होने वाले राजस्थान प्राध्यापक शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। अजमेर में आने वाले रीट परीक्षार्थियों के लिए सकारात्मक पहल करते हुए जिले भर में निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था नगर निगम अजमेर और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही है। आगामी 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर अजमेर आने वाले परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए अजमेर नगर निगम के पार्षद ज्ञान सारस्वत, रमेश सोनी, समाजसेवी विकास लालवानी व राजेन्द्र गुप्ता ने सकारात्मक पहल की है, जिसके

अंतर्गत अजमेर शहर के पुष्कर रोड, फॉयसागर रोड, वैशाली नगर क्षेत्र स्थित सभी परीक्षा केंद्रों पर 26 सितंबर को रीट परीक्षार्थियों को भोजन के पैकेट निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। पार्षद सारस्वत और सोनी ने बताया कि भोजन के पैकेट में पूडी, सब्जी-मिर्ची होगी और दोपहर को संबंधित क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए कार्यकर्ताओं द्वार भिजवाएं जाएंगे। दस हजार परीक्षार्थियों को भोजन के पैकेट निःशुल्क उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है, भोजन के पैकेट का परीक्षार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अजमेर आने वाले अभ्यर्थी ज्ञान सारस्वत 8058796562, रमेश सोनी 9660368449, तथा विकास लालवानी 9829007144 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इदारा-ए-दावतुल हक भी कराएगी निःशुल्क भोजन

इसी प्रकार इदारा-ए-दावतुल हक के प्रमुख मौलाना मोहम्मद अयूब कासमी और संस्था से जुड़े एडवोकेट फैय्याज उल्ला ने बताया कि 26 सितंबर को गेगल थाना अंतर्गत ऊंटड़ा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा आदर्श नगर थाना अंतर्गत बडग़ांव स्थित संस्था के मदरसे के परिसर में रीट परीक्षार्थियों को निरूशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर कोई भी परीक्षार्थी और उनके रिश्तेदार भोजन कर सकते हैं। भोजन की व्यवस्था 25 सितंबर की शाम से ही शुरू हो जाएगी। इस संबंध में फैयाज उल्ला 9462327786, महबूब खान 9950872777, मौलाना अजहर 8426929424, दिलबाग 9166343242, से संपर्क कर सकते हैं।

विप्रसेना की भी पहल

विप्र सेना के प्रवक्ता लोकेश मिश्रा ने बताया 26 सितंबर को आयोजित अजमेर के परीक्षा सेन्टरों पर बाहर से परीक्षा देने आने वाले समस्त ब्राह्मण (विप्र) परिवार के बालक-बालिकाओं अम्यर्थियों के लिए आवास व भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। परीक्षा देने आने वाले समाज बन्धु अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, आदि जानकारी शुक्रवार तक अंकित गोड़ 9509831222, 9785908989, दिनेश सहारा 9829072636, लोकेश मिश्रा 9269334770, तुषार उपाध्याय 7737755555, महेश्वर झा 8426887499, अरविंद 8209076334, अक्षय पचोरी 9784068361 से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों के लिए न्यू आर्यन स्कूल आईबीएम कॉलोनी के पीछे शिवाजी नगर गली नंबर 3 आदर्श नगर में व्यवस्था की गई है।

सिन्धी समाज की भी पहल

सिंधी समाज के सामाजिक संगठन द्वारा भी पहल करते हुए रीट परीक्षा देने के लिए बाहर से आने वाले सिन्धी समाज के परीक्षार्थियों के लिए 25 और 26 सितंबर को ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था सन्त कंवरराम धर्मशाला पड़ाव अजमेर में की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले समाज बंधु अपने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की फोटो कॉपी, प्रवेश पत्र की प्रति के साथ 24 सितंबर तक नरेन शहाणी भगत 9829070855, दिलीप बूलचन्दाणी 9928757383 व जयकिशन लख्याणी 9829079429 से संपर्क कर सकते हैं।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट