पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, रिटर्निंग ऑफिसर नियु़क्त
बैतूल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव टलने के बाद पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सभी जनपदों के साथ ही जिला पंचायत के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। पंचायत चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू होने से अटकले लगाई जा रही है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस साल के अंत तक हो सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) अमनबीर सिंह बैस द्वारा सोमवार को जिले में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत
सदस्य के आम निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में पंचत, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के आम निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत बैतूल में सदस्यों के आम निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमनबीर सिंह बैंस रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर अंशुमन राज (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 11) एवं संयुक्त कलेक्टर
एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री सीएल चनाप (निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से 22) सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं।इसी तरह जनपद पंचायत बैतूल के लिए तहसीलदार बैतूल अशोक डेहरिया, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी हेतु नायब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी वीरेन्द्र उइके, जनपद पंचायत मुलताई हेतु तहसीलदार मुलताई सुधीर जैन, जनपद पंचायत आठनेर के लिए तहसीलदार आठनेर अन्तोनिया एक्का, जनपद पंचायत भैंसदेही के लिए नायब तहसीलदार भैंसदेही संजय बारस्कर, जनपद
पंचायत आमला के लिए नायब तहसीलदार आमला सृष्टि डेहरिया, जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के लिए नायब तहसीलदार प्रभातपट्टन याचिका परतेती, जनपद पंचायत शाहपुर के लिए तहसीलदार शाहपुर वैद्यनाथ वासनिक, जनपद पंचायत चिचोली के लिए नायब तहसीलदार चिचोली अखिलेश कुशराम एवं जनपद पंचायत भीमपुर के लिए नायब तहसीलदार भीमपुर कार्तिक मौर्य को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर
एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति से पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। प्रदेश में पंचायत चुनाव लगभग दो साल से लंबित है। वर्तमान में कार्यरत पंचायत जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जनवरी 2020 में समाप्त हो चुका था। इसके पूर्व ही 2019 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना था। लेकिन उस समय प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा पंचायत चुनाव 6 माह के लिए टाल दिए गए थे। इसके बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही वैश्विक महामारी कोविड संक्रमण के चलते अभी तक
पंचायत चुनाव नहीं हो पाए। प्रदेश में पंचायत चुनाव के साथ ही नगरीय निकाय चुनाव भी पेंडिंग है लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण और परिसीमन को लेकर विवाद के चलते नगरीय निकाय चुनाव करवाने की स्थिति नहीं है। ऐसे में सरकार इस साल के अंत तक पंचायत चुनाव करवा सकती है। पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति से अगले तीन माह के अंदर पंचायत चुनाव होने के आसार नजर आ रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट