मुख्यमंत्री बुधवार को करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री बुधवार को करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जन कल्याण और सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार, 22 सितंबर 2021 को दोपहर 12.00 बजे भोपाल के मिंटो हाल से भोपाल संभाग के निकायों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के 402 शहरों में

15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर राशि 299.04 करोड़ रुपये का सिंगल क्लिक से वितरण भी करेंगे।जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को भोपाल संभाग की कुल 242.61 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें भोपाल जिले में भोपाल स्मार्ट सिटी क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा महालक्ष्मी 551 आवासीय परिसर निर्माण लागत 19680 लाख रुपये, एमआर – 2 माता मंदिर से न्यू मार्केट मार्ग निर्माण लाख 1800 लाख रुपये,

ट्रेक्टीकल परियोजना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्लेस मैकिंग कार्य लागत 770 लाख रुपये, नगर निगम भोपाल क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा वार्ड 29 नेहरू नगर में पुलिस लाईन उद्यान विकास, नेहरू नगर डी सेक्टर में उद्यान का विकास और नेहरू नगर में एवीएम स्कूल के पास उद्यान का विकास लागत 157 लाख रुपये, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायिक परिसर निर्माण लागत 149.55 लाख रुपये, न्यू मार्केट 45 चबूतरा नवीन व्यवसायिक परिसर निर्माण लागत 140.75 लाख रुपये, यादगार शाहजहानी

एक्सटेंशन उद्यान का विकास लागत 113 लाख रुपये, जोन 18 इण्डस कॉलोनी में 07 उद्यानों का विकास लागत 106.82 लाख रुपये सहित विदिशा जिले की नगर परिषद शमशाबाद द्वारा पेयजल योजना यूआईडीएसएसएमटी योजना लागत 1800 लाख रुपये, रायसेन जिले की नगर परिषद सिलवानी वार्ड क्र. 14 बस स्टेण्ड पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण लागत 47.34 लाख रुपये, राजगढ़ जिले की नगर परिषद माचलपुर द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण तथा मसानिया तलाई में सीसी निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 275 लाख रुपये का वर्चुअल लोकार्पण शामिल है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट