सड़क हादसे में कार तालाब में डूबी, कार पर सवार सभी पांच लोगों की मौत
अररिया। बिहार के अररिया जिले के पलासी प्रखंड अन्तर्गत डाला गांव में कार दुर्घटना में मंगलवार सुबह पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अहले सुबह एक कार पलटकर तालाब में गिर गयी,
जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह जब स्थानीय लोग इधर से गुजरे तो उनकी नजर तालाब में पलटी कार और मृतकों पर पड़ी, जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। स्थानीय लोगों ने पलासी पुलिस को सूचना दी है।
थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभीतक मृतकों की पहचान नहीं हुई है। पांचों मृतक अलग-अलग गांवों के बताये जा रहे हैं। सभी मृतक 30-35 वर्ष के हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट