ग्लेनमार्क को जेनरिक एंटीबायोटिक क्रीम के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली…

ग्लेनमार्क को जेनरिक एंटीबायोटिक क्रीम के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली…

नयी दिल्ली, 21 सितंबर। घरेलू दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने मंगलवार को कहा कि उसे बैक्टीरिया के संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले एंटीबायोटिक क्लिंडामाइसिन फॉस्फेट फोम के अमेरिकी बाजार में विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गयी है।

मुंबई की इस कंपनी को क्लिंडामाइसिन फॉस्फेट फोम (एक प्रतिशत) के विपणन के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गयी है। क्लिंडामाइसिन फॉस्फेट फोम माइलन फार्मास्युटिकल्स इंक के इवोक्लिन फोम का एक जेनरिक संस्करण है।

जुलाई 2021 को समाप्त 12 महीने की अवधि के लिए आईक्यूवीआईए के बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, इवोक्लिन फोम (एक प्रतिशत) ने लगभग 1.2 करोड़ डॉलर की वार्षिक बिक्री की है।

ग्लेनमार्क के मौजूदा पोर्टफोलियो में अमेरिकी बाजार में वितरण के लिए अधिकृत 173 उत्पाद शामिल हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…