कोरोना वायरस: पुडुचेरी में संक्रमण के 101 नए मामले
पुडुचेरी। पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए और इसी के साथ केंद्रशासित प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,618 हो गई। संक्रमण के नए मामले 5,461 नमूनों की जांच के बाद सामने आए। इनमें से 58 मामले पुडुचेरी, 34 मामले कराईकल, एक मामला यानम और आठ मामले
माहे में सामने आए। केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 922 हो गई है, जिनमें से 142 मरीज अस्पतालों में हैं और 780 मरीज गृह पृथक-वास में हैं। स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 46 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 1,22,864 हो गई है। पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में
किसी की मौत नहीं हुई, जिसके कारण मृतकों की कुल संख्या 1,828 बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि संक्रमण दर 1.85 फीसदी है जबकि मृतकों एवं लोगों के स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.46 फीसदी और 97.81 फीसदी है। विभाग ने अभी तक 9,23,763 लोगों का टीकाकरण किया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट