महिला सफाईकर्मी ने खाया जहरीला पदार्थ, प्राचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

महिला सफाईकर्मी ने खाया जहरीला पदार्थ, प्राचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

पलवल, 19 सितंबर। जिले में एक सरकारी महाविद्यालय की महिला सफाईकर्मी ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे एक जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्राचार्य आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता था। इससे तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। पीड़ित महिला के बयान पर प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में

मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस चौकी प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसकी हालत नाजुक है। वह बयान देना चाहती है। सूचना मिलते ही वे अस्पताल में पहुंचे तथा महिला का बयान लिया। चौकी प्रभारी के अनुसार, महिला ने बताया कि वह सरकारी महाविद्यालय में बतौर सफाईकर्मी के रूप में कार्य करती है। महाविद्यालय का प्राचार्य उससे छेड़छाड़ करता है। कई बार उसकी नौकरी पक्की कराने की बात कहकर उससे अश्लील हरकत कर चुका है। इतना ही 10, 11 व 13 सितंबर को फिर से इस तरह की बातें करते हुए छेड़छाड़

की। इसके बाद कार्यालय के बाथरूम में ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि वह किसी तरह से वहां बाहर भागी, लेकिन प्राचार्य ने उसे पकड़ लिया तथा उसके साथ छेेड़छाड़ करते हुए गालियां देने लगा। इसके बाद नौकरी से निकालने की धमकी दी। आरोप है कि तीन दिन बाद शुक्रवार को फिर से महाविद्यालय गई तो पीड़िता के साथ प्राचार्य द्वारा फिर से छेड़छाड़ की गई, जिससे दुखी होकर उसने चूहा मारने वाली जहरीली दवा खा ली। सरकारी अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट