उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार’ बनाम ‘दुमदार’ की समस्या पर होगा : अखिलेश
लखनऊ, 19 सितंबर। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साढ़े चार साल में ‘काम दमदार’ कटाक्ष करते हुए कहा कि आज किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से परेशान है। इससे यही लगता है कि अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित दमदार बनाम दुमदार की समस्या पर होगा। जनता महंगाई, अत्याचार से भी परेशान है।
अखिलेश यादव ने सुबह दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जिस प्रकार किसान और ग्रामीण जनता आवारा पशुओं की समस्या से बुरी तरह त्रस्त है उससे तो यही लगता है कि उप्र का अगला चुनाव स्वयंभू-तथाकथित ‘दमदार’ बनाम ‘दुमदार’
की समस्या पर होगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार। जिसका सच है ‘ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास।
संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट