20 करोड़ टैक्स चोरी में फंसे अभिनेता सोनू सूद का सामने आया कानपुर कनेक्शन
कानपुर की कंपनी रिच ग्रुप और रिच उद्योग के मालिकों ने चपरासियों को बनाया डाइरेक्टर
लखनऊ में सोनू का निवेश
कानपुर, 19 सितंबर। सिने अभिनेता सोनू सूद मुंबई में 20 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी में फंस गये हैं। अब उनका कानपुर कनेक्शन भी सामने आ गया। यहां की कंपनी रिच ग्रुप और रिच उद्योग के मालिकों ने बोगस कंपनियां बनाकर चपरासियों को डाइरेक्टर बना दिया। आरोप है कि इन्ही बोगस कंपनियों के जरिये फर्जी बिल बनाकर सोनू सूद को लाभ
पहुंचाने का काम किये हैं। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता सोनू सूद का नाम 20 करोड़ रूपये से अधिक की टैक्स चोरी में सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। उनका नाम सामने आने के बाद इस मामले में और भी कई तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कानपुर की कंपनी रिच ग्रुप और रिच उद्योग के मालिकों ने अभिनेता सोनू सूद की फर्जी बिलों के
जरिये मदद की है। रिच उद्योग के मालिकों ने अपने चपरासियों के नाम बोगस कंपनियां कागजों में तैयार की और इन्ही कंपनियों के जरिये फर्जी बिल लखनऊ के इन्फ्रास्ट्रक्चर समूह में लगाये गये। लखनऊ के इन्फ्रास्ट्रक्चर समूह में अभिनेता सोनू सूद निवेश कर चुके हैं और निवेश में इन फर्जी बिल के जरिये बोगस कंपनियों ने सहयोग किया। इसको देखते हुए आयकर
विभाग कानपुर में सोनू सूद को लाभ पहुंचाने वाली बोगस कंपनियों पर नजर टेढ़ी कर दी है। हालांकि रिच उद्योग के मालिक अभी भी मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं और आयकर विभाग की टीम बराबर जांच कर रही है। रिच उद्योग में काम कर रहे कर्मचारियों ने दबी जुबान स्वीकार किया कि यहां पर चपरासियों के नाम से बोगस कंपनियां चल रही हैं।
लखनऊ में सोनू का निवेश
जानकारी के मुताबिक़, लखनऊ के इन्फ्रास्ट्रक्चर समूह में सोनू ने संयुक्त उद्यम अचल संपत्ति परियोजना में निवेश कर रखा है। हैरानी की बात यह है कि 48 वर्षीय अभिनेता द्वारा निवेश कर चोरी और बिलिंग में गड़बड़ी करके किया गया है। इस समूह का नाम भी फर्जी बिलिंग में शामिल है।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट