किशनगंज को प्राधिकार देगा स्थाई खेल भवन

किशनगंज को प्राधिकार देगा स्थाई खेल भवन

किशनगंज, 19 सितंबर। जिला में यथासंभव अधिकाधिक खेल अवसंरचनाओं को उपलब्ध कराने की दिशा तथा खेल प्रेमियों की रूचि को लेकर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की एक पहल से भारतीय खेल प्राधिकरण,विशेष क्षेत्र खेल केंद्र की ओर से किशनगंज को स्थाई भवन ।रविवार को यह जानकारी विशेष क्षेत्र जिला खेल पदाधिकारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार ने दी।उन्होंने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार पटना के द्वारा डीएम के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए साई,ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण हेतु रूपये 8,37,00,000/ की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत की गई है।

उल्लेखनीय है कि खगड़ा मौजा में 0.85 एकड़ जमीन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण,प्रशिक्षण केंद्र के भवन निर्माण हेतु वर्ष 2016 में करते हुए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था।पत्रांक 413,दिनांक13 मई 2017 के द्वारा तकनीकी अनुमोदन हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था,परंतु निर्माण कार्य स्वीकृति की सूचना अप्राप्त थी। पुनः डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा मामले में स्वयं अभिरुचि लेकर दिनांक 04 मार्च 2021 को साई सेंटर के प्रभारी,जिला खेल अधिकारी और क्षेत्रीय निदेशक,भारतीय खेल प्राधिकरण कोलकाता के साथ बैठक कर आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण करवाया गया। तदुपरांत संशोधित प्रस्ताव पुनः ज्ञापांक 44 दिनांक 19मार्च 2021 को निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण और सचिव कला संस्कृति एवम युवा विभाग ,बिहार पटना को भेजा गया।लगातार अनुश्रवण करवाकर अंततः स्वीकृत्यादेश निर्गत करवाने में सफलता हासिल हुई।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट