17 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा बदरीनाथ हाइवे

17 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा बदरीनाथ हाइवे

गोपेश्वर, 19 सितंबर। बदरीनाथ हाइवे कर्णप्रयाग के समीप बाबा आश्रम के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण शनिवार सांय चार बजे के आसपास अवरुद्ध हो गया था। हालांकि एनएच की ओर से हाइवे को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पहाड़ी से बार-बार मलबा आ जाने के कारण हाइवे को खोला नहीं जा सका। जिससे यहां हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सुचारू इस मार्ग को सुचारू किया जा सका।

शनिवार देर सांय अचानक कर्णप्रयाग बाबा आश्रम के पास पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे बाधित हो गया। इससे बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय सवारियों को लेकर जाने वाले वाहन भी यहां पर फंस गये। इस दौरान एनएच की ओर से हाइवे को सुचारू करने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन पहाड़ी से बार-बार मलबा आने से मार्ग को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही थी। भारी मशक्कत के बाद रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बाद हाइवे को सुचारू किया गया। जिसके बाद यहां फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट