शहरी, पंचायती वार्डोँ में कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध

केरल में शहरी, पंचायती वार्डोँ में कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध

तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर। केरल में उन शहरी और पंचायत वार्डों में कड़े लॉकडाउन प्रतिबंध लगाये जायेंगे जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूआईपीआर) 10 से ऊपर है। सरकारी आदेशों के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ऐसे क्षेत्रों को साप्ताहिक आधार पर अधिसूचित करेगा और वेबसाइटों और अन्य मीडिया माध्यमों पर

इसकी जानकारी देगा। वहीं जिला कलेक्टर मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार सूक्ष्म नियंत्रण क्षेत्रों में लॉकडाउन प्रतिबंधों को लागू करेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों में संक्रमण की जांच तथा क्वारंटीन की निगरानी के साथ ही इसे और सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट