मराठवाड़ा में कोरोना के 147 नये मामले, दो और मरीजों की मौत
औरंगाबाद, 19 सितंबर। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नये मामले सामने आये जबकि दो और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र विवरण के अनुसार क्षेत्र के सभी आठ जिलों में से उस्मानाबाद सबसे अधिक
प्रभावित रहा जहां 54 नये मामले सामने आये। इसके बाद बीड में 39 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वहीं औरंगाबाद में 37, जालना में नौ, लातूर में पांच और परभणी में तीन मामले दर्ज किये गये जबकि नांदेड़ और हिंगोली में कोई नया मामला सामने नहीं आया। लातूर और नांदेड़ जिलों में एक-एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत होने की रिपोर्टें हैं।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट