अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बाड़मेर, 15 सितंबर। पचपदरा थानान्तर्गत खेड़ कलावा सरहद में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गड्ढे में गिर गया और पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा के मुताबिक सुबह सूचना मिली थी कि खेड़ कलावा सरहद गड्ढे में युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मृतक की शिनाख्त उण्डखा निवासी नरेश कुमार पुत्र खेताराम के रूप में गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को युवक बालोतरा खेड़ रोड़ से अपने घर जा रहा था। इस दौरान युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर
मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारे गड्ढे में गिर गई। ऐसा बताया जा रहा है कि गड्ढे में गिरने से बाइक के साथ युवक पेड़ से टकराया और युवक के सिर में चोट लगने से युवक की मौके हो गई। बाइक सवार बालोतरा से बागुंडी की तरफ जा रहा था। सुबह करीब 8 बजे राहगीरों ने झाड़ियों में युवक का शव और बाइक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा उसके परिजनों को सूचना दी है।
“हिन्द वतन समाचार”