सभी सीएससी सेंटर पर मुफ्त बनेंगे आयुष्मान कार्ड
नारनौल, 15 सितंबर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण की ओर से जिले में 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि अब तक
जिला में एक लाख दो हजार 761 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जिला में अब भी लगभग 105397 आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने शेष हैं। उन्होंने बताया कि 15 से 30 सितंबर तक जिले की प्रत्येक सीएससी सेंटर पर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थियों कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
“हिन्द वतन समाचार”