मिजोरम में कोविड-19 के 1,185 नए मामले
आइजोल, 15 सितंबर। मिजोरम में कोविड-19 के 1,185 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,068 हो गई। कम से कम 240 बच्चे, पांच केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान और एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी संक्रमित पाए गए हैं।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 246 हो गई। संक्रमण की दैनिक दर 12.65 प्रतिशत है। नए मामलों में से अइजोल में सर्वाधिक 620 , लुंगलेई में 116 और कोलासिब में 92 मामले सामने आए।
बुलेटिन के अनुसार, मिजोरम में अभी 13,525 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। मंगलवार को 1,024 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 60,297 हो गई। मरीजों के ठीक होने की दर 81.40 प्रतिशत है। पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 9.83 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में मंगलवार तक 6.65 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई, जिनमें से करीब 3.21 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।
“हिन्द वतन समाचार”