नायडू ने विश्वेश्वरैया को किया नमन
नई दिल्ली, 15 सितंबर। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विख्यात इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को नमन करते हुए कहा है कि राष्ट्र निर्माण में इंजीनियर समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। श्री नायडू ने इंजीनियर दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के समाधान में इंजीनियर समुदाय का महत्वपूर्ण
योगदान है। सतत विकास के लिए उन्हें नवाचार की ओर ध्यान देना चाहिए। श्री नायडू ने कहा, ” विख्यात इंजीनियर स्वर्गीय मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर उनकी स्मृति को प्रणाम करता हूं। आज इंजीनियर्स दिवस पर राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों के योगदान का अभिनंदन करता हूं। और आशा करता हूं कि वे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण और विकास के नए समाधान सुझाएं।”
“हिन्द वतन समाचार”