ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दम्पति को कुचला, महिला की मौत

ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दम्पति को कुचला, महिला की मौत

नई दिल्ली। नजफगढ़ इलाके में उल्टी दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी जा रहे दंपत्ति की स्कूटी में टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों पति पत्नी सडक़ पर जा गिरे। पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोकने के बजाय मौके से फरार होने के चक्कर में सडक़ के बीच गिरी महिला को कुचल दिया। इसमें महिला का सिर बुरी तरह से कुचल गया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति भी बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी टैक्टर चालक मौके से फरार हो

गया। मृतका की पहचान 48 वर्षीय सीमा देवी के तौर पर की गई है। मौके पर पहुंची नजफगढ़ थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही महिला के पति जितेन्द्र पाल सिंह के बयान पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जितेन्द्र पाल सिंह भारतीय सेना में बतौर जवान तैनात हैं। वह परिवार के साथ नजफगढ़ के अर्जुन पार्क इलाके में रहते हैं। शुक्रवार की सुबह

करीब 8.30 बजे के आसपास अपनी पत्नी सीमा देवी का इलाज कराने के लिए स्कूटी से दिल्ली कैंट के आरआर अस्पताल ले जा रहे थे। पीलिया चौक, नगर निगम स्कूल के पास उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। फिर भागने के चक्कर में आरोपी ने सीमा देवी के सिर पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आरोपी अपने ट्रैक्टर के साथ मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

हिन्द वतन’ समाचार की रिपोर्ट