मर चुके भिखारी के नाम कराकर बेच दिए लाखों रुपए के प्लॉट…
नोएडा, 11 सितंबर। नोएडा में मर चुके भिखारी के नाम कई प्लॉट कराकर उसे बेचने का मामला प्रकाश में आया है। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने इस मामले में शनिवार को सलारपुर सेक्टर-81 शिव मन्दिर के पास से धोखाधडी कर प्लाट बेचने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी तरीके से मर चुके भिखारी के नाम कई प्लॉट कराकर उन्हें बेचकर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा किया था।
थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धीरज कुमार उर्फ छोटू निवासी ग्राम तीर धुमाई गगंगू बांगर जिला चित्रकूट के रुप में हुई है। आरोपी वर्तमान में ग्राम गेझा थाना फेस-2 में रहता है। आरोपी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। वह काफी समय से फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर सेक्टर 81 में एक मृत भिखारी के नाम से फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर उसकी फर्जी रजिस्ट्ररी कराकर प्लॉट के रूप में बेचे थे। जबकि भिखारी की मौत 2013 में हो चुकी थी। इस तरह आरोपियों ने कई लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी की थी।इसको लेकर पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…