पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालक को 2 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया
उधमसिंहनगर/उत्तराखंड:- आज दिनांक 07.09.2021 को हजरत अली पुत्र अली हसन निवासी भमरौला रुद्रपुर ने चौकी लालपुर पर आकर सूचना दी कि दोपहर क़रीब 12 बजे की बात है उसका 7 वर्षीय पोता आहिल पुत्र सलीम जिसे वह दवाई दिलाने हेतु लालपुर लाया था, वह कहीं खो गया है जिसकी काफी तलाश की गई किंतु कहीं पता नहीं चल रहा है। इस सूचना से तत्त्काल उच्च अधिकारीगण को भी अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में नाबालिक आहिल की बरामदगी हेतु टीम गठित की। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरा एवं टेंपो व टूक-टूक वाहन चालको से पूछताछ की गयी तथा गुम हुए बालक की तलाश करते हुए गुमशुदा बालक को भमरौला गाँव को जाने वाले मार्ग के पास से दोपहर क़रीब 02.30 बजे सकुशल बरामद कर लिया । बालक की बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की बालक के परिजन एवं आसपास के लोगों ने प्रशंसा की एवं बालक के परिजनों ने बालक की सकुशल मिल जाने पर पुलिस का आभार जताया।
पुलिस टीम
श्री चंद्रमोहन सिंह SHO किच्छा
श्री राजेश पाण्डेय SSI किच्छा
SI पंकज कुमार चौकी प्रभारी लालपुर
म0का0 प्रेमजीत कौर
का0 बसंत पाण्डेय
का0 शेखर सिंह
का0 किशोर कुमार
पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट