पेट्रोल पंप कर्मचारी से हथियार के बल पर लूट
नई दिल्ली। पेट्रोल पंप के मैनेजर और कैशियर से बाइक सवार बदमाशों ने उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया, जब दोनों बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। बदमाशों ने विरोध करने पर पिस्टल तान दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मामला मानसरोवर पार्क इलाके का है जहां बदमाश पिट्ठू बैग में रखे 7 लाख 77 हजार 150 रुपए और जरूरी कागजात लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप मैनेजर मणि भूषण करण परिवार के साथ गोकुलधाम सोसायटी लोनी गाजियाबाद में रहते हैं और ज्योति थाने के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काफी समय से मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं। सुबह के
समय वह पेट्रोल पंप के कैशियर राजेश के साथ 100 फुटा रोड हरदेव पुरी इंडियन बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे। वह पेट्रोल पंप का केस 7 लाख 77 हजार 150 रुपए पिट्ठू बैग में लेकर जा रहे थे। राजेश बाइक चला रहे थे, जबकि मणि भूषण बैग लेकर पीछे बैठे थे जैसे वह गली नंबर 6 हरदीप पुरी एक स्कूल के पास पहुंचे। इसी बीच पल्सर पर सवार बदमाश ने उनकी बाइक रोक ली और चाबी निकालकर पिस्टल तान दी। बदमाश बैग लेकर हरदेवपुरी की ओर फरार हो गए बैग में नकदी के अलावा जरूरी कागजात भी थे। पीड़ित ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप मालिक और पुलिस को दी। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। साथ ही पेट्रोल पंप मैनेजर और कैशियर से पूछताछ की जा रही है।