कारोबारी का कर्मचारी ही मांग रहा था 10 लाख की रंगदारी,

कारोबारी का कर्मचारी ही मांग रहा था 10 लाख की रंगदारी,

पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली, 07 सितंबर। गुरुग्राम के एक बड़े मीट-चिकन व्यवसायी से उसका ही एक पुराना कर्मचारी रंगदारी की मांग कर रहा था। 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पर द्वारका जिला जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के अंदर न सर्फ आरोपी का पता लगा लिया। बल्कि आरोपी कर्मचारी गोपाल और डीजे का काम करने वाले जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिसका उपयोग दोनो धमकी देने के लिए कर रहे थे।

द्वारका डीडीपी संतोष मीणा ने बताया कि गुरुग्राम में चिकेन व मीट का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी ने नजफगढ़ थेन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमे बताया था कि उसे अनजान नंबर से गत 5 दिनों से धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। शिकायत पर मामला दर्ज कर इसे गंभीरता से लेते हुए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर, एएसआई उमेश, संदीप, कुलवंत की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने टेक्निकल व मन्नुअल सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू की। इसमे जिन नम्बरों से कॉल आये थे, उनके सीडीआर की जांच। इनसे मीले सुराग के आधार पर दोनो को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि गोपाल व्यवसायी का पुराण कर्मचारी है। उसपर 5 लाख का कर्ज था। जिसे चुका नही पा रहा था। पैसों के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी।