फिल्मी अंदाज में पुलिस अभिरक्षा से देवर के साथ फरार हुई
दुष्कर्म पीड़िता दो घंटे में बरामद
बागपत, 07 सितंबर। बागपत जिले में फिल्मी अंदाज में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुई दुष्कर्म पीड़िता दो घंटे में बरामद कर ली गयी। मेडिकल के लिए दुष्कर्म पीड़िता को जिला अस्पताल भेजा गया था, लेकिन रास्ते में ही पीड़िता अपने देवर के साथ फरार हो गयी थी। मंगलवार को बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता को जिला अस्पताल मेडिकल को भेजा गया था। ई रिक्शा में पीड़ित महिला कांस्टेबल के साथ थी। जैसे ही ई रिक्शा जिला अस्पताल के पास पहुंची, एक गाड़ी में मौजूद चार लोगों
ने ई रिक्शा रोक लिया। पीड़िता ई रिक्शा से उतरकर गाड़ी में बैठी और फरार हो गयी। पीड़िता के अपहरण होने का शोर मचा तो एसपी बागपत ने जिले भर में सघन चेकिंग कर पीड़िता को दो घंटे में बरामद कर लिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के अपरहण की सूचना वायरल हुई थी, दो घंटे में बरामद कर लिया गया है। पीड़िता अपने चचेरे देवर के साथ अपनी मर्जी से फरार हुई थी।