दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट के बाद बार्डर पर सुरक्षा जांच तेज

दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट के बाद बार्डर पर सुरक्षा जांच तेज

नई दिल्ली, 06 सितंबर। राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की ओर से इजरायली दूतावास व इससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से नई दिल्ली इलाके में पिकेट लगाकर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि दूतावास और इसके आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है। 6 सितंबर को इजरायल के लोग नववर्ष मनाते हैं। इस मौके पर दूतावास में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि दूतावास में घुसकर आतंकी इजरायल के नागरिकों और यहूदियों को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने इजरायली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। नई दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर पिकेट लगाकर वाहनों की जांच हो रही है। खासकर दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर जांच बढ़ा दी गई है।