ड्रग तस्करी के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

ड्रग तस्करी के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 06 सितंबर। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ड्रग तस्करी के आरोप में महिला समेत तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। तीनों बरेली व बदायूं से हेरोइन लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। इनके पास से 820 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 1.5 करोड़ हो सकती है। डीसीपी क्राइम ब्रांच चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गिरफ्तार

किए गए तस्करों की पहचान मो आलम, आशा उर्फ पाशो उर्फ बाजी व सुनील के रूप में हुई है। 25 अगस्त को क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले मंडोली जेल के पास से मो आलम को गिरफ्तार किया। उसके पास से 550 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आलम मूलरूप से बिजनौर के सिलकोर का रहने वाला है, लेकिन इधर कई सालों से वह दिल्ली के चांदबाग में रह रहा था। आलम से पूछताछ के बाद टीम ने तीन सितंबर को आशा और सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 260 ग्राम हेरोइन बरामद

हुई। आलम पहले मजदूरी करता था। गलत संगत में आकर उसने 2003 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जेल में उसकी मुलाकात सुंदर नगरी निवासी अजीम व मजनूं का टीला निवासी राहुल से हुई। ये दोनों भी हत्या के मामले में जेल में बंद थे। पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद अजीम व राहुल ने आलम से संपर्क किया। राहुल ने अपनी मां आशा से आलम का परिचय कराया। इसके बाद सभी ने तस्करी का धंधा शुरू कर दिया।