घर में मिले पति-पत्नी और बेटी के शव, हत्या की आशंका
ग्वालियर, 06 सितंबर। शहर के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्पना टाकीज के पास भगत सिंह मार्केट के पीछे सोमवार सुबह एक घर में पति-पत्नी और उनकी 10 वर्षीय बेटी के शव बरामद हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। फोरेसिंक एक्सपर्ट सहित डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
मुरार थाना पुलिस के अनुसार, भगत सिंह मार्केट के पीछे जगदीश पाल अपनी पत्नी सरोज और 10 वर्षीय बेटी कीर्ति के साथ रहते हैं। पिछले दो दिन से परिवार का कोई सदस्य घर के बाहर नहीं दिखा। ऐसे में जगदीश के पड़ोस में रहने वाली मालती सोमवार सुबह उनके घर में देखने के लिए गई कि आखिर परिवार के लोग कहां चले गए हैं। जैसे ही मालती घर में पहुंची तो उसने देखा कि जगदीश व उसकी पत्नी सरोज का शव पलंग पर पड़ा हुआ था, जबकि बेटी कीर्ति का शव पास में ही जमीन पर था। इसके बाद मालती ने मोहल्ले के अन्य लोगों को जानकारी देकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक प्रथमद्ष्टया लग रहा है कि तीनों की हत्या गला घोंटकर की गई है। इसलिए पुलिस ने जांच के लिए फोरेसिंक एक्सपर्ट सहित डॉग स्कवायड को भी बुलाया है। हालांकि अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिला है। पड़ोसियों का कहना है कि जगदीश पाल कुछ काम नहीं करते थे। उनकी तीन दुकानें थीं, जिनके किराए से ही उनके घर का खर्च चलता था। किसी से विवाद भी नहीं था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।