दहेज के लिए महिला की हत्या
नोएडा, 06 सितंबर। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाली एक महिला की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 के ए- ब्लॉक में रहने वाली पूजा सैनी शनिवार सुबह को अपने घर की दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था मे नीचे गिर गई थी। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने
बताया कि उपचार के दौरान बीती रात को पूजा की मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि इस मामले में पूजा के मायके वालों ने उसके पति जय कुमार सैनी, ससुर पदम सिंह, सास श्रीमती गीता, देवर शिवम तथा ननद प्रिया को नामित करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी के ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपए नगद व एक स्कॉर्पियो कार की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस बाबत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।