महिला से साइबर ठगों ने 54 हजार रुपए
नोएडा, 06 सितंबर। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 21 में रहने वाली एक महिला से साइबर ठगों ने 54 हजार रुपए ठग लिया। उन्होंने एक रेस्तरां को ऑनलाइन खाने का आर्डर दिया तथा उसकी पेमेंट की थी। इसी बीच साइबर ठगों ने उनका अकाउंट हैक कर उनके खाते से पैसे निकाल लिया। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि
सेक्टर 21 में रहने वाली श्रीमती सीमा ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उन्होंने एक रेस्टोरेंट को खाने के लिए ऑनलाइन आर्डर दिया था। उन्होंने अपने अकाउंट से खाने का पैसा ऑनलाइन भुगतान किया। उन्होंने बताया की इसी बीच साइबर हैकरो ने उनके खाते को हैक कर लिया, तथा कई बार में उनके खाते से 54 हजार रुपया निकाल लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।