पुलिस पर गोली चलाकर भागा कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस पर गोली चलाकर भागा कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार

-थाना फेस-3 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 06 सितंबर। पुलिस वालों की हत्या करने के उद्देश्य उनके ऊपर गोली चलाने वाले एक कुख्यात लुटेरे को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके दो साथियों को दादरी पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी थी। वहीं थाना फेस-3 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी तथा अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को थाना दादरी पुलिस वह

बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी पुलिस ने 2 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था पुलिस पार्टी पर विकास पुत्र बालकिशन नामक बदमाश गोली चलाता हुआ मौके से भाग गया था उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज विकास को गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि शनिवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अरुण निवासी जनपद हापुड़ तथा अमित निवासी जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अरुण नामक बदमाश के पैर में लगी थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने थाना सेक्टर 49 क्षेत्र से एक टेंपो चालक का मोबाइल फोन

28 अगस्त को लूटा था। उस मोबाइल फोन के माध्यम से इन्होंने एक ओला कैब बुक कराई। कैब चालक 29 अगस्त को जब कैब लेकर इनके पास पहुंचा तो, बदमाशो ने उसके साथ मारपीट कर उसकी अर्टिगा कार, नकदी आदि लूट ली थी। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी हुई कार व अन्य सामान बरामद किया है। ये लोग लूटी हुई कार को दिल्ली में बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई। इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करने स्वीकार की है। मीडिया

प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मोहम्मद शकील तथा अनीस नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अनीश नामक बदमाश के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों पर इससे पूर्व चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।