क्षेत्रीय समस्याओं को चुनावी मुद्दा बनाने वाली पार्टी को देंगे वोट

क्षेत्रीय समस्याओं को चुनावी मुद्दा बनाने वाली पार्टी को देंगे वोट

ग्रेटर नोएडा, 06 सितंबर। पथिक विचार केंद्र द्वारा दादरी क्षेत्र का आगामी राजनीतिक एजेंडा तय करने के लिए बौद्धिक वर्ग की एक बैठक पूर्व डीएसपी धर्मचंद भाटी की अध्यक्षता में दि रॉयल हेबिटेट सेंटर में संपन्न हुई। बैठक में बुद्धिजीवियों ने निर्णय लिया कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दों व आम जनता की आवाज उठाने वाली पार्टी

के प्रत्याशी को ही वोट दिया जाएगा। जनता के मूल मुद्दों से हटकर फर्जी और भावुक नारों पर राजनीति करने वालों को इस बार उनकी हकीकत से रूबरू कराया जाएगा। पथिक विचार केंद्र के संयोजक राजकुमार भाटी ने कहा कि शिक्षा और रोजगार क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। भू अधिग्रहण से प्रभावित गांवों के प्रत्येक बच्चे की शिक्षा और युवाओं को रोजगार की गारंटी सरकार को

देनी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को यह मुद्दा उठाना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय स्वशासन की बहाली और फ्रीहोल्ड कॉलोनियों को नियमित करने की मांग भी प्रमुख हैं। बैठक में इलम सिंह नागर, प्रमोद भाटी, मुकेश यादव, रुपसिंह भाटी, देवराज नागर, बचन भाटी, चमन नागर, एड.नवीन भाटी, बिजेंद्र आर्य, डा. यतेंद्र भाटी, रामानंद कसाना, अहलकार प्रधान, मौलाना अजमत अली, कर्मवीर मंडार, सुदेश यादव, धनेश प्रधान, राहुल आर्यन आदि उपस्थित रहें।