अधिवक्ता आज भी रहे हड़ताल पर, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ग्रेटर नोएडा, 06 सितंबर। सूरजपुर स्थित जनपद न्यायालय के अधिवक्ता आज भी हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं की मांग थी कि पुलिस चेकिंग के दौरान अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि जनपद कचहरी में वकालत करने वाले अधिवक्ता महेश नागर गत दिनों रात्रि के समय थाना फेस-2 क्षेत्र से गुजर रहे थे। इस दौरान चेकिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोका। अधिवक्ता महेश नागर का आरोप है कि चेकिंग के दौरान उप
निरीक्षक अरविंद ने उनके साथ बदसलूकी की तथा विरोध करने पर मारपीट की। इस बात की सूचना अधिवक्ता महेश नागर ने गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी को दी जिसके पश्चात एसोसिएशन ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। आज भी जनपद के दीवानी एवं फौजदारी के अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी और मांग की कि अधिवक्ता के साथ बदसलूकी करने वाले दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण कचहरी आने वाले वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।