सुहास एलवाई के स्वागत को लेकर जनपद में उत्साह

सुहास एलवाई के स्वागत को लेकर जनपद में उत्साह

नोएडा, 06 सितंबर। पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जितने वाले देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई आज शाम को गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे। उनके स्वागत में शहरवासी पलक पावडे बिछाए बैठे हैं। डीएम के स्वागत के लिए यहां के उद्योगपति, सामाजिक संस्थाओं के लोग, राजनेता, खिलाड़ी तथा प्रशासनिक अधिकारी अपनी अपनी तैयारियां कर रहे हैं। उनके परिवार के लोग भी उनके स्वागत के लिए काफी उत्साहित दिखे। वहीं उक्त मेडल को उन्होंने अपने

स्वर्गीय पिता को समर्पित किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके पिता आज जिंदा होते तो उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं होता। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने अपने पिता को श्रेय दिया। गौतम बुध्द नगर के डीएम सुहास एलवाई पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आईएएस अधिकारी बन गए हैं। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। हालांकि रविवार को फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सुहास रविवार को फाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के

अपने प्रतिद्वंद्वी लुकास माजुर से हार गए। माजुर ने उन्हें एस एल-4 क्लास मुकाबले में 15-21, 21-17 21-15 से हराया। सुहास से देश वासियों को गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदे थीं। सुहास के सिल्वर मेडल जीतने के साथ भारत को पैरालंपिक में 18वां पदक मिल गया। सुहास की सफलता पर पत्नी रितु सुहास ने कहा था कि सिल्वर मेडल जीतकर वह काफी खुश है। उनका सपना पैरालंपिक में भारत के लिए खेलना था। सुहास की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है।