असम स्वास्थ्य विभाग में चार महीने में 1900 नियुक्तियां : मंत्री

असम स्वास्थ्य विभाग में चार महीने में 1900 नियुक्तियां : मंत्री

गुवाहाटी, 04 सितंबर। असम में करीब चार महीने पहले नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में 1900 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग में करीब 9000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

कर दी गई है। महंता ने कहा, ”हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से हमने स्वास्थ्य विभाग में नर्सों से लेकर मेडिकल स्टाफ और गैर-तकनीकी कर्मचारियों समेत 1941 लोगों को नियुक्ति दी है।”मंत्री ने यहां एक समारोह में राज्य के मेडिकल कॉलेजों और सरकारी डेंटल कॉलेजों के 70 संकाय सदस्यों (चिकित्सा-गैर चिकित्सा) को नियुक्ति पत्र सौंपने के

बाद यहां पत्रकारों से बात की। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने 10 मई को दूसरी बार शपथ ली थी। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लगभग 9000 रिक्त पदों को भरने के लिए इस महीने के भीतर विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे।