महुआ से चुराई मोटरसाइकिल गोवर्धन में पकड़ी…

महुआ से चुराई मोटरसाइकिल गोवर्धन में पकड़ी…

चोर भरतपुर नम्बर की फर्जी प्लेट लगाकर चला रहे थे मोटरसाइकिल, चोरी के दो मोबाइल भी बरामद…

गोवर्धन। पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल व दो मोबाईल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। भरतपुर जिले के तीनों चोर फर्जी प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल चला रहे थे। आरोपियों से दो चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार की सुबह सकरवा रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान हीरो स्पलेंडर रंग काला फर्जी नम्बर प्लेट व दो मोबाइल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम उमेश सैनी पुत्र तेज सिह निवासी श्रीएस.एस बिजली घर नगर थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान, सुखदेव पुत्र जगमोहन निवासी पडलबांस थाना सीकरी नगर जिला भरतपुर राजस्थान व हाल पता पामपीटा मौहल्ला बार्ड नंबर 13 नगर थाना नगर भरतपुर राजस्थान व कौशलेन्द्र पुत्र भरतसिंह निवासी सुन्दरावली थाना नगर जिला भरतपुर बताया है। आरोपियों से एक मोबाइल ओप्पो कम्पनी व दूसरा वीवो कम्पनी का है। जो कि एक चकलेश्वर व दूसरा राधाकुंड परिक्रमा से चुराया था। मोटरसाइकिल को महुआ से चोरी किया था जिस पर अलवर का नम्बर हटाकर भरतपुर के नम्बर की फर्जी प्लेट लगा ली। पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह, उ0नि0 शिववीर सिंह, उ0नि0 विदित कुमार आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…