दुकानदार को ठगने वाला कैमरे में कैद
दनकौर, 31 अगस्त। दनकौर कस्बे के बिहारी लाल चौक के नजदीक किराना स्टोर संचालक को मंगलवार को ठग ने हजारों रुपये का चूना दिया गया। हालांकि, वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।
संजय कुमार गर्ग किराना स्टोर संचालक हैं। उनका कहना है कि मंगलवार की सुबह दुकान पर उनका बेटा बैठा हुआ था। इसी दौरान एक युवक वहां आया। उसने उनकी दुकान से करीब 4655 रुपये का सामान खरीदा। उनके बेटे ने सामान के रुपये मांगे तो उसने कुछ देर में पेटीएम से भुगतान करने की बात की और दुकान में ही बैठ गया।
बारिश के चलते दुकान में पानी भर गया तो उनका बेटा दुकान से पानी को निकालने लगा। इसी दौरान वह वहां से बिना भुगतान किए चला गया। हालांकि, वह दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।