पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस मुख्यालय का किया गया भ्रमण…
श्री मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन, पी0एच0क्यू0, तकनीकी सेवाए, कन्ट्रोल रूम, लोक शिकायत प्रकोष्ठ व सोशल मीडिया माॅनीटरिंग सेंटर आदि कार्यालयों/ इकाईयों का भ्रमण किया गया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा भ्रमण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-
कर्तव्यरत पुलिस कर्मियों से उनका कुशलक्षेम पूंछते हुये व्यवहरित किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली गयी एवं उन्हे और अधिक मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिये प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
लोक शिकायत में विभिन्न माध्यमों एवं जनता द्वारा सीधे प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित जनपद में जांच हेतु भेजने से पूर्व उक्त प्रार्थना पत्रों को कम्प्यूटर में फीड करायें तथा समय-समय पर फीडबैक लेते हुये गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराया जाय।
सोशल मीडिया मानीटरिंग सेन्टर में ट््िवटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि की सत्त मानीटरिंग एवं अफवाह व भ्रामक सूचना के खण्डन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा जारी ट्विटर एकाउन्ट /ेचंबवऋीु (।दजप ब्वततनचजपवद व्तहंदपेंजपवदएन्च्) व मोबाइल नम्बर 9454402484 पर प्राप्त शिकायतों को चिन्हित कर उनका सम्यक निस्तारण कराया जाय।
-2-
समस्त कार्यालयों/इकाईयों में फाईलों को और सुसज्जित तरीके से रखते हुये डिजिटल रख-रखाव को और अधिक बढ़ावा दिया जाय तथा साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाय।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0 सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…