नाइजीरिया में 24 घंटे में छात्रों के तीन समूहों को मुक्त किया गया…
मिना (नाइजीरिया), 28 अगस्त । उत्तर नाइजीरिया में प्राधिकारियों ने अपहृत छात्रों के तीन समूहों को 24 घंटे की अवधि में कैद से मुक्त किए जाने की सूचना दी, जिसके बाद शुक्रवार देर रात अटकलें लगनी लगी कि अपहरणकर्ताओं को छात्रों को छोड़ने के एवज में फिरौती के रूप में बड़ी रकम दी गई है।
छात्रों के इन समूहों में नाइजीरिया में अपहृत अब तक के सबसे कम आयु के 90 बच्चों का समूह भी शामिल है, जिन्हें तीन महीने कैद में रखा गया। नाइजर राज्य की राजधानी मिना में इन छात्रों को लाए जाने के कई घंटों बाद जामफारा राज्य ने बताया कि वहां भी अपहृत 15 अन्य छात्रों को मुक्त किया गया है।
इसके बाद शुक्रवार देर रात कादुना राज्य में बंधकों को मुक्त किए जाने की सूचना मिली। नाइजीरिया की क्रिश्चियन एसोसिएशन की कडुना स्टेट शाखा के अध्यक्ष पादरी जोसेफ हयाब ने बताया कि जुलाई की शुरुआत में बाप्टिस्ट हाई स्कूल से अपहृत 32 और छात्रों को भी मुक्त कर दिया गया।
इन छात्रों को ऐसे समय में रिहा गया है, जब ‘एपी’ की गणना के अनुसार नाइजीरिया में दिसंबर से 1,000 से अधिक छात्रों का अपहरण किया गया है। स्कूलों से अपहरण के लिए पूर्वोत्तर में इस्लामी चरमपंथियों को दोषी ठहराया जा रहा था, लेकिन प्राधिकारियों ने केवल इतना कहा था कि फिरौती के लिए हाल में किए गए अपहरण के पीछे डाकुओं का हाथ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…