अनुपम खेर ने अपनी 519वी फिल्म ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ की शूटिंग की पूरी…
मुंबई, 28 अगस्त । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने करियर की 519वी फिल्म कर ली हैं। अनुपम खेर की ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ 519वी फिल्म है जिसकी शूटिंग उन्होंने आज पूरी कर ली है। उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया और एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि, “अंतत: मेरी 519वी फिल्म शिव शास्त्री बालबोआ की शूटिंग समाप्त हुई। यह काफी उतार चढ़ाव वाली यात्रा रही। मैं अपने प्रोड्यूसर्स, लाइन प्रोड्यूसर्स, टेक्नीशियन और मेरे सह- कलाकारों को को धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने ने मुझे इतना प्यार और सहारा दिया। इन 40 दिनों में हम सभी ने उत्कृष्ट काम किया है। भविष्य में दोबारा मिलने की कामना करता हूं”।
वीडियो में अनुपम खेर अपनी फिल्म की टीम के साथ बैठे हुए नजर आ रहे है जिसमें वह सभी को धन्यवाद कह रहे हैं। वीडियो के अंत में वे सभी के साथ जय हो बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं। बता दें इस फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता दोनो मुख्य किरदार में नजर आएंगे। जिसका निर्देशन मलयालम निर्देशक अजायन वेणुगोपालन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी 2 इंडियन कपल की है जो अमेरिका के छोटे से गावं में रहते है। इस फिल्म की शूटिंग भी अमेरिका में हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट