लामेला ने फिर गोल दागा, सेविला की लगातार दूसरी जीत…
मैड्रिड, 24 अगस्त । एरिक एमिला के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सेविला के अलावा केवल एटलेटिको मैड्रिड ही अपने पहले दोनों मैच जीतने में सफल रहा। सेविला की दोनों जीत में टीम से नये जुड़े खिलाड़ी लामेला का योगदान अहम रहा। उन्होंने रायो वालेकानो के खिलाफ 3-0 से जीत में भी दो गोल किये थे। लामेला ने इंजुरी टाइम के तीसरे मिनट में राफा मीर के शॉट के पोस्ट से रिबाउंड होने के बाद यह महत्वपूर्ण गोल किया। सेविला ने गेटाफे के खिलाफ पिछले पांचों मैच में एक भी गोल गंवाये बिना जीत दर्ज की है। एटलेटिको ने सेल्टा विगो के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद रविवार को एल्ची को 1-0 से हराया था। ओसासुना और सेल्टा के बीच सोमवार को खेला गया एक अन्य मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…