पाकिस्तान में मकान ध्वस्त, तीन की मौत और चार धायल…
लाहोर, 24 अगस्त । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मकान के ध्वस्त हो जाने से, उसके मलबे में दब कर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि दर्समांद हांगू जिले के रेगी गांव में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण मकान ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में से तीन शवों को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…