अखाड़े में लठैती करते थानेदार राजेश शरण की तस्वीर खूब हो रही वायरल…
माथे पर बंधा है हरे रंग का सफा…
जमुई, 21 अगस्त। यूं तो जिले भर में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। कोरोना संक्रमण के कारण अमूमन दो वर्षों से पर्व का उत्साह फीका रहा। इस बीच झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण धोबियाकुरा गांव में खुद साफा पहन अखाड़े में उतर लाठियां भांज करतब दिखाए। इसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि अखाड़े में करतब दिखा मुझे काफी अच्छा लगा। उन्होंने लोगों से समाज में अमन-चैन कायम कर लोगों से शांतिपूर्वक जीवन-यापन करने की अपील की। बता दें कि कोरोना को लेकर जिला प्रसाशन के निर्देश पर अखाड़ा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अधिकांश इमामबाड़ों में सीपल-ताजिया बनाकर लोगों ने सादे ढंग से त्योहार मनाया। इस बार मुहर्रम में न तो ताजिया निकाली गई और न ही जुलूस निकला। जिला प्रसाशन त्योहार को लेकर सजग रहा। एसडीओ प्रतिभा रानी एवं एसडीपीओ की अगुवाई में इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला गया था। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक भी हुई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…