दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम…
मधुबनी, 21 अगस्त। जयनगर- दरभंगा मुख्य मार्ग एनएच 527-बी पर सड़क दुर्घटना में मलमल गांव के एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई एवं एक उनका चचेरा भाई शामिल है। इसके अलावा एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज मधुबनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के मलमल गांव निवासी मो. शोएब के दो पुत्र सहजाद (35) एवं शहनवाज (22) और मरहूम कय्यूम के पुत्र नेयाज (30) के रूप में की गई है। वहीं, जख्मी युवक की पहचान मलमल गांव के ही मो. फूलहसन के पुत्र तमन्ने (20) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ही बाइक से चारों युवक मोहर्रम के अवसर पर लकड़ी का खेल देखने बगल के मुरेठ गांव जा रहे थे। कलुआही से दक्षिण जीवछ नदी के आगे पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर एक ट्रक खड़ी थी। उसी समय विपरीत दिशा (रहिका) की ओर से तेज गति से एक गाड़ी आ रही थी। सामने से गाड़ी की तेज रौशनी से बाइक चालक की आंख चौंधिया गई और तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी ट्रक के पीछे टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बुरी तरह जख्मी एक युवक को लोगों ने मधुबनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही कलुआही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मलमल गांव के सैकड़ों ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। स्वजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना से मलमल गांव में कोहराम मचा हुआ है। एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…